Main Slideखेल

एशिया कप 2025: भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी, शुरू होगा प्रैक्टिस सेशन

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। एशिया के तमाम क्रिकेट खेलने वाले देशों की टीमें दुबई पहुँचेंगी, जहां वे टूर्नामेंट से पहले पिच और मौसम की परिस्थितियों को समझने के लिए अभ्यास करेंगी।खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए यह बेहद अहम समय माना जा रहा है, क्योंकि दुबई की पिचें स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी दोनों के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को स्थानीय हालातों में ढलने का पूरा मौका मिलेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने तय किया है कि *टीम इंडिया 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी*। कप्तान, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी सभी मिलकर वहां अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अधिक से अधिक ट्रेनिंग करना होगा, ताकि विपक्षी टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल जैसी अन्य एशियाई टीमें भी कुछ ही दिनों में दुबई पहुँचेंगी। सभी टीमें अपने-अपने दल बल के साथ तैयारियों में जुट जाएँगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि दुबई की पिचें बैटिंग फ्रेंडली होने के साथ-साथ शाम के समय गेंदबाज़ों को मदद दे सकती हैं। इस वजह से टीमों को संतुलित कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा।भारतीय क्रिकेट फैंस को अब 4 सितंबर का इंतज़ार है, जब टीम दुबई पहुँचेगी और प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत करेगी। इसके बाद 9 सितंबर से शुरू होने वाला एशिया कप रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close