Main Slideप्रदेशराजनीति

कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को गाली देने के मामले में गिरफ्तारी

दरभंगा में कांग्रेस की एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। दरभंगा पुलिस ने रफीक उर्फ राजा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना अतरबेल में हुई थी, जहां यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

सभा के दौरान मंच से पीएम मोदी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। कार्यक्रम आयोजक नौशाद ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि मंच पर मौजूद किसी बाहरी व्यक्ति ने ये अपशब्द कहे थे।

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी वक्त का है, जब राहुल गांधी अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ के तहत दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर रवाना हो रहे थे। इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

बीजेपी का कांग्रेस-राजद पर हमला

बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सभा में मौजूद भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था और कांग्रेस सत्ता की लालच में ऐसे उपद्रवी रवैये को बर्दाश्त कर रही है।वायरल वीडियो क्लिप में दिखा कि एक छोटे से मंच से किसी व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की। हालांकि, मंच पर कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था। वीडियो में उस शख्स की आवाज़ तो सुनाई दी, लेकिन चेहरा साफ दिखाई नहीं दिया। मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close