Main Slideप्रदेशराजनीति

राहुल गांधी की यात्रा पर बवाल, भाजपा बोली – कांग्रेस बन गई ‘गाली वाली पार्टी’

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान विवाद खड़ा हो गया है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी के समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं। इस घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है। प्रधानमंत्री और उनकी माता जी को लेकर जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ है, वह शर्मनाक है। गांधी जी की पार्टी अब ‘गाली वाली पार्टी’ बन गई है। यह नकली गांधी वाली पार्टी है, जिसे लगता है भारत सिर्फ उन्हीं का है। जब गद्दी नहीं मिलती तो विपक्ष लोकतांत्रिक तरीके से चुने प्रधानमंत्री को गालियां देता है।”

पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री 140 करोड़ लोगों के नेता हैं। भारत अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करता। संसद में भी कांग्रेस ने चोर-चोर का शोर मचाया, मौत के सौदागर, नीच और नाली का कीड़ा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यहां तक कि कहा गया- मोदी मर जा तू।”

उन्होंने राहुल गांधी की तुलना शिवसेना नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर से करते हुए कहा कि राहुल ने अय्यर की जगह भर दी है। पात्रा बोले, “पीएम की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना कांग्रेस की गिरती राजनीति का प्रमाण है। भारत की जनता सब देख रही है और इसका जवाब देगी।संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अब “गली-गली नहीं, गाली वाली पार्टी” बन चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार की जनता इस भाषा का जवाब वोट से देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close