Main Slideमनोरंजन

सोनू सूद ने बेचा 13 साल पुराना फ्लैट, रियल एस्टेट डील से चर्चा में आए अभिनेता

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवा की वजह से ‘मसीहा’ कहलाने वाले सोनू सूद इन दिनों अपनी एक बड़ी रियल एस्टेट डील को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि सोनू सूद ने अपना वो फ्लैट बेच दिया है जिसे उन्होंने करीब 13 साल पहले खरीदा था। इस फ्लैट की बिक्री को लेकर रजिस्ट्रेशन भी पूरा हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद का यह फ्लैट मुंबई में स्थित था। उन्होंने इसे साल 2012 के आसपास खरीदा था। अब लगभग 13 साल बाद उन्होंने इस फ्लैट को बेचने का फैसला लिया। हालांकि बिक्री की कीमत का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है, लेकिन रियल एस्टेट मार्केट से जुड़े जानकारों का मानना है कि यह डील कई करोड़ रुपये में पूरी हुई होगी।

सोनू सूद पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपने चैरिटी वर्क और समाज सेवा की वजह से चर्चा में रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने हजारों लोगों को घर पहुंचाने से लेकर, गरीबों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मदद तक की। इस वजह से वह आम जनता के बीच खास पहचान बना चुके हैं।सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी माने जाते हैं। फिल्मों के अलावा उनकी दिलचस्पी रियल एस्टेट में भी रही है। सूत्रों के मुताबिक, फ्लैट बेचने के पीछे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जरूरतें हो सकती हैं।

गौरतलब है कि मुंबई जैसे शहर में रियल एस्टेट को लेकर हमेशा ही बड़ी हलचल रहती है। ऐसे में सोनू सूद की यह डील चर्चा का विषय बन गई है। माना जा रहा है कि इस रकम का उपयोग वह अपने नए प्रोजेक्ट्स और सामाजिक कामों के लिए कर सकते हैं।सोनू सूद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रमों में भी सक्रिय हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close