डीपीएल 2025: आर्यवीर सहवाग का डेब्यू, सेंट्रल दिल्ली की बड़ी जीत

नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 इन दिनों जबरदस्त रोमांच पर है। इस बार लीग की सबसे बड़ी चर्चा का कारण रहे पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के बेटे, आर्यवीर सहवाग, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया।बिल्कुल अपने पिता की तरह, आर्यवीर ने भी ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला। और जिस अंदाज़ में उन्होंने बैटिंग शुरू की, उसमें सहवाग सीनियर की झलक साफ नज़र आई।
कैसा रहा डेब्यू मैच?
आर्यवीर ने अपना पहला मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेला। यहां उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 22 रन ठोक डाले, जिसमें चार चौके शामिल रहे। उनके शॉट्स और आक्रामकता देखकर मैदान पर मौजूद फैन्स को एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई।
मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 155 रन बनाए।टीम की तरफ से युगल सोनी और जसवीर सहरावत ने अहम पारियां खेलीं।जवाब में, ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और महज़ 93 रन पर ऑलआउट हो गई।सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यह मैच 62 रनों से अपने नाम किया। मैदान पर आर्यवीर सहवाग का यह डेब्यू क्रिकेट फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। अब सबकी नजरें उनके आने वाले मुकाबलों पर टिकी होंगी क्या सहवाग जूनियर भी अपने पिता की तरह गेंदबाजों पर कहर बरपाएंगे?