Main Slideराष्ट्रीय

गुप्ता बंधुओं पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को मशहूर गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई हैदराबाद, अगरतला और देहरादून समेत कई जगहों पर एक साथ की गई। देहरादून में दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम ने गुप्ता बंधुओं के निवास पर कई घंटे तक तलाशी ली।

पूछताछ और बरामद दस्तावेज़

सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुप्ता बंधुओं से पूछताछ की, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से केवल एक भाई से ही सवाल-जवाब हो सका। बताया जा रहा है कि दूसरा भाई अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान ईडी की टीम कुछ अहम दस्तावेज़ और संपत्ति से जुड़े कागज़ात अपने साथ लेकर दिल्ली लौट गई।

दक्षिण अफ्रीका सरकार की गुजारिश पर कार्रवाई

यह कार्रवाई कथित तौर पर दक्षिण अफ्रीका सरकार के अनुरोध पर की गई है। गुप्ता बंधुओं की विदेशों में मौजूद संपत्तियां और उनके लेन-देन जांच के दायरे में हैं। हालांकि, ईडी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

विवादों से पुराना नाता

गुप्ता बंधुओं का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है। पिछले साल साहनी बिल्डर आत्महत्या मामले में भी उनका जिक्र हुआ था। लंबे समय से विवादों में घिरे रहने वाले इन कारोबारियों के खिलाफ अब ईडी की यह कार्रवाई उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close