Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

जापान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 68 अरब डॉलर निवेश की हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वे जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी की आठवीं जापान यात्रा होगी, जबकि इशिबा के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी।

रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा

इस यात्रा में दोनों नेता भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। इसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार और लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे अहम मुद्दे शामिल होंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

भारत में जापान का बड़ा निवेश

जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान जापान भारत में 10 ट्रिलियन येन (करीब 68 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश लक्ष्य की घोषणा कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह ऐलान मोदी और इशिबा अपने संयुक्त वक्तव्य में करेंगे।
इससे पहले मार्च 2022 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भारत में 5 ट्रिलियन येन निवेश का वादा किया था।

बुलेट ट्रेन से आगे, अब फोकस सेमीकंडक्टर्स पर

भारत और जापान आर्थिक सुरक्षा सहयोग के लिए एक नया ढांचा तैयार करने पर सहमत हो सकते हैं। इसमें आवश्यक खनिज, स्वच्छ ऊर्जा और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दी जाएगी।रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी और इशिबा सेंडाई शहर भी जा सकते हैं, जो सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रसिद्ध है। अनुमान है कि दोनों नेता बुलेट ट्रेन से सेंडाई यात्रा करेंगे।

स्टार्टअप्स और एआई पर सहयोग

यात्रा के दौरान भारत और जापान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहयोग पहल और उभरती प्रौद्योगिकियों से जुड़े स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने का फैसला कर सकते हैं।क्योडो न्यूज के अनुसार, “जिन क्षेत्रों में भारतीय कंपनियां मजबूत हैं, वहां जापानी कंपनियों के साथ सहयोग से जापान की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close