Main Slideव्यापार

2.5 बिलियन Gmail यूजर्स का डेटा लीक अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक

दुनिया भर में करीब 2.5 बिलियन (यानी 250 करोड़) जीमेल यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है। साइबर एक्सपर्ट्स इसे अब तक का सबसे बड़ा गूगल डेटा ब्रीच बता रहे हैं। हैकर्स के हाथों करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी लग चुकी है, जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर फिशिंग और फ्रॉड स्कैम में किया जा सकता है।

कैसे हुआ यह डेटा ब्रीच?

यह साइबर अटैक जून 2025 में गूगल के डेटाबेस मैनेजमेंट कंपनी Salesforce के क्लाउड प्लेटफॉर्म पर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुख्यात हैकर ग्रुप ShinyHunters ने सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर इसे अंजाम दिया।हैकर्स ने IT स्टाफ को फोन कॉल्स के जरिए झांसा दिया।
खुद को गूगल कर्मचारी बताकर Salesforce में एक फर्जी ऐप कनेक्ट कराया। इसके जरिए करोड़ों जीमेल अकाउंट्स से जुड़ी निजी जानकारियां चोरी कर ली गईं।

कौन-कौन सा डेटा लीक हुआ?

अटैकर्स के हाथ लगे डेटा मेंकॉन्टैक्ट डिटेल्सबिजनेस नेमरिलेटेड नोट्स और जानकारी हालांकि, गूगल ने साफ किया है कि किसी भी यूजर का पासवर्ड लीक नहीं हुआ। लेकिन चोरी किए गए डेटा का हैकर्स गलत इस्तेमाल करने लगे हैं।

यूजर्स को मिल रहे हैं फर्जी कॉल और ईमेल

कई ऑनलाइन फोरम्स पर यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें फिशिंग ईमेल्सफर्जी कॉल्सधोखाधड़ी वाले मैसेज लगातार मिल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही पासवर्ड डायरेक्टली लीक नहीं हुआ, लेकिन आसान पासवर्ड (जैसे 123456, password आदि) वाले अकाउंट्स पर हैकर्स आसानी से हमला कर सकते हैं।

कैसे बचें इस डेटा ब्रीच से?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को सतर्क रहने और तुरंत अपनी सुरक्षा जांचने की सलाह दी है।

1. गूगल ऐप खोलें → Manage Google Account पर जाएं।
2. Security Tab चुनें → नीचे स्क्रॉल कर Dark Web Report पर टैप करें।
3. Start Monitoring सेलेक्ट कर आगे बढ़ें और कन्फर्म करें।
4. अगर आपका अकाउंट डार्क वेब पर लिस्टेड है, तो—

तुरंत पासवर्ड बदलें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close