Main Slideखेल

ऋतुराज गायकवाड़ का धमाकेदार शतक, एक ओवर में जड़े 4 छक्के

चेन्नई में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार वापसी करते हुए शतक ठोका। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 144 गेंदों में 133 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान गायकवाड़ ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।गायकवाड़ ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पूरी पारी में टी20 जैसी आक्रामक बल्लेबाज़ी दिखाई।

हालिया खराब फॉर्म के बाद मिली राहत

गायकवाड़ पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे थे। आईपीएल 2025 के दौरान चोट के चलते उन्हें बीच सीजन से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम में चयन तो हुआ, लेकिन अनऑफिशियल टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, निजी कारणों से उन्होंने यॉर्कशायर के साथ अपना काउंटी कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया था। ऐसे में बुची बाबू टूर्नामेंट उनके लिए फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका साबित हो रहा है।

अर्शीन कुलकर्णी का शतक और 220 रनों की साझेदारी

इस मैच में गायकवाड़ से पहले अर्शीन कुलकर्णी ने भी शानदार शतक लगाया। कुलकर्णी ने 146 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 220 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसकी बदौलत महाराष्ट्र ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

पहले मैच में फ्लॉप रहे थे गायकवाड़

बुची बाबू टूर्नामेंट आगामी 2025-26 घरेलू सीजन के लिए अहम अभ्यास साबित हो रहा है। हालांकि गायकवाड़ का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा नहीं रहा था। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए पहले राउंड में वह पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। उस मैच में महाराष्ट्र को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, TNCA प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दूसरे मैच में गायकवाड़ ने हिस्सा नहीं लिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close