Main Slideप्रदेश

पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महाकाल गैंग के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

पटना। बिहार के पटना जिले के बिहटा और मनेर में पुलिस ने छापेमारी कर महाकाल गैंग के दो हथियार और कारतूस तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरेराम सिंह और विनीत कुमार हैं, जो पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के घोड़ाटाप गांव के रहने वाले हैं।भारी मात्रा में हथियार-कारतूस बरामद पुलिस ने इनके ठिकाने से 2 राइफलराइफल जैसी 1 बंदूक 1 रिवॉल्वर 340 कारतूस ₹5.74 लाख नकद 3 मोबाइल 3 बट कवर बरामद किए।

गैंग का सरगना पहले ही जेल में

महाकाल गैंग के सरगना सोनू कुमार और सुमित कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनके पास से 80 कारतूस बरामद हुए थे।सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ये अपराधी इलाके में दबंगई दिखाने और रंगदारी वसूलने के लिए हथियार के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। विनीत के खिलाफ बिहटा थाने में रंगदारी और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पकड़े गए हरेराम और विनीत ने पूछताछ में बताया कि वे कारतूस भोजपुर से खरीदकर दोगुने मुनाफे पर बालू माफियाओं और स्थानीय अपराधियों को सप्लाई करते थे। जब्त रकम भी इन्हीं कारतूसों की बिक्री की है।हाल ही में पुलिस ने जब कुछ बालू माफियाओं को पकड़ा तो उन्होंने हरेराम और विनीत का नाम लिया, जिसके बाद इन दोनों के घर और ठिकानों पर छापेमारी की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मिला सुराग

पुलिस ने आरोपियों और उनके साथियों के कई वीडियो सोशल मीडिया से बरामद किए हैं। इनमें युवक बाइक पर बैठकर हथियार लहराते, पार्टी में डांसर्स पर नोट उड़ाते और हाथों में राइफल-रिवॉल्वर के साथ खड़े दिख रहे हैं।कुछ वीडियो में अपराधी हथियारों का कॉक खोलते और जश्न मनाते नजर आते हैं। इन वीडियो को पटना पुलिस ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा किया है।

यूपी-बिहार बॉर्डर तक फैला नेटवर्क

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि कारतूस कानपुर से ट्रेन, बस या कार से लाए जाते और फिर भोजपुर व आसपास के जिलों में सप्लाई होते हैं। वहां से ये खेप महाकाल गैंग तक पहुंचाई जाती है।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close