Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

गोरखपुर में संजय निषाद के बागी तेवर, बोले – भरोसा नहीं है तो गठबंधन खत्म कर दें

गोरखपुर। यूपी में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख और योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने तेवर कड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सहयोगियों पर भरोसा रखती है तो गठबंधन आगे बढ़े, अन्यथा साफ कहकर गठबंधन खत्म कर देना चाहिए।

भाजपा पर सीधा संदेश

संजय निषाद ने कहा – किसी को घमंड नहीं होना चाहिए कि यूपी की जीत केवल भाजपा की थी। यह जीत सहयोगी दलों के योगदान से मिली थी।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में जब रालोद और सुभासपा समाजवादी पार्टी से जुड़े तो उनकी सीटें 45 से बढ़कर 125 हो गईं।

गोरखपुर से उठाई आवाज

निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी की नींव गोरखपुर से रखी गई, लेकिन कुछ नेता पार्टी और उनकी छवि को धूमिल करने में लगे हैं। उन्होंने आरक्षण मुद्दे पर भाजपा की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है। आरक्षण पर निर्णय उन्हीं को लेना है। निषाद पार्टी पूरी तरह सहयोगी के तौर पर प्रतिबद्ध है।

विरोधियों पर निशाना

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तथाकथित निषाद नेता समाज को गुमराह कर रहे हैं और कड़वाहट फैला रहे हैं। संजय निषाद ने चुनौती दी अगर सच में समाज के लिए संघर्ष की भावना है तो इंपोर्टेड नेता और भाजपा के निषाद नेता विधानसभा का घेराव करें। मैं उनके साथ और पीछे चलने को तैयार हूं। अगर वे ऐसा नहीं करते तो यह साबित होगा कि वे समाज और पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
गठबंधन को लेकर साफ चेतावनी

संजय निषाद ने कहा कि सहयोगियों की ताकत को कमतर न आंका जाए। जीत अकेले भाजपा की नहीं बल्कि सभी सहयोगियों की साझी है। उन्होंने भाजपा नेतृत्व से कहा कि अगर भरोसा है तो गठबंधन निभाइए, नहीं है तो साफ कह दीजिए, हम तैयार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close