Main Slideराजनीति

सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से भड़के केजरीवाल, कहा- हम डरने वाले नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, लगभग 5,590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर यह जांच की जा रही है। ईडी ने दिल्ली सहित कुल 13 स्थानों पर रेड डाली, जिनमें भारद्वाज का आवास भी शामिल है। 2018-2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। योजना के अनुसार छह महीने में आईसीयू अस्पताल तैयार होने थे, लेकिन तीन साल बाद भी कई परियोजनाएं अधूरी हैं।

केजरीवाल और आप नेताओं का पलटवार

ईडी की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,”सौरभ भारद्वाज के घर रेड केंद्र सरकार की ओर से एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है। सरकार ‘आप’ की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं।”

उन्होंने कहा कि बीजेपी इसलिए आम आदमी पार्टी को टारगेट कर रही है क्योंकि पार्टी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठे तो ध्यान भटकाने के लिए ईडी ने भारद्वाज पर रेड कराई। जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस दौरान भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। जैसे इनकी डिग्री फर्जी है, वैसे ही ये केस भी फर्जी हैं।” सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें तीन साल जेल में रखा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close