Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति के चचेरे भाई ने सुनाई आंखोंदेखी

ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के आरोपों से जुड़े निक्की केस में नया मोड़ सामने आया है। मृतका निक्की के पति विपिन भाटी के चचेरे भाई देवेंद्र ने पुलिस को जो बयान दिया है, वह चौंकाने वाला है। देवेंद्र न केवल इस वारदात का चश्मदीद है बल्कि वही निक्की को जली अवस्था में अस्पताल लेकर गया था।

देवेंद्र का दावा है कि घटना के समय विपिन घर पर मौजूद नहीं था, बल्कि अपनी किराना दुकान के बाहर था। सीसीटीवी फुटेज में शाम 5:40 बजे विपिन अपने बेटे के साथ दुकान पर दिख रहा है। घर के अंदर उस समय सिर्फ निक्की और उसकी बहन कंचन थीं। देवेंद्र के मुताबिक, शोर सुनकर पड़ोसी और परिवार वाले ऊपर पहुंचे तो निक्की जली हुई हालत में कह रही थी “मुझसे गलती हो गई, मुझे बचा लो।

देवेंद्र ने बताया कि विपिन सदमे में था और बाइक स्टार्ट नहीं कर पा रहा था। तब उसने खुद गाड़ी चलाई और निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। उस वक्त विपिन के पिता सतवीर और मां दयावती भी उसके साथ थे। बाद में सभी को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। देवेंद्र का कहना है कि पुलिस और अस्पताल स्टाफ ने भी यह सब देखा।

देवेंद्र ने निक्की की बहन कंचन पर आरोप लगाया कि उसने फरवरी माह की एक मारपीट की वीडियो क्लिप एडिट करके सोशल मीडिया पर डाली और उसे 21 अगस्त की घटना से जोड़ दिया। वीडियो में केवल आंशिक सीन दिखाए गए, जबकि असलियत छुपाई गई।

विपिन का परिवार लगातार कह रहा है कि शादी को नौ साल हो चुके थे और दहेज का कोई विवाद नहीं था। परिवार का दावा है कि निक्की ने खुद आग लगाई, जबकि उसके मायके वाले झूठे आरोप लगाकर मामला दहेज हत्या का बना रहे हैं।ससुराल पक्ष ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और अन्य सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close