खरगोन में नवविवाहिता पर पति की हैवानियत, गर्म चाकू से पूरे शरीर पर दागे जख्म

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ गांव की रहने वाली नवविवाहिता खुशबू ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने रविवार की रात अमानवीय यातनाएं दीं। पति ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर गैस पर चाकू गर्म कर हाथ, पैर, पीठ और होठों पर जगह-जगह दाग दिया।
शादी के बाद से प्रताड़ना
खुशबू की शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी जिले के अंजड निवासी दिलीप पिपलिया से हुई थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे पसंद नहीं करता था और दहेज को लेकर अक्सर झगड़ा और मारपीट करता था।
दर्दनाक रात का बयान
मीडिया से बातचीत में खुशबू ने बताया कि रविवार रात पति नशे में धुत होकर आया और गैस पर चाकू गर्म करने लगा। इसके बाद उसने मेरे हाथ-पैर बांध दिए और पूरे शरीर पर दाग दिया। शोर मचाने पर उसने गर्म चाकू मुंह में डाल दिया और कहा, “तू मुझे पसंद नहीं है, तुझे मना किया था फिर क्यों आ गई। मेरे मां-बाप ने मेरी मर्जी के खिलाफ शादी कर दी।सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी तरह रस्सियां खोलकर खुशबू घर से बाहर निकली और झाड़ू लगाने वाले एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर अपने मायकेवालों को फोन कर दिया।
पुलिस और इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता का भाई अंजड पहुंचा और बहन को मायके लेकर आया। सोमवार को परिजन उसे मेनगांव थाने ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर खुशबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।इस घटना ने एक बार फिर दहेज और घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर को सामने ला दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।