Main Slideराष्ट्रीय

जोधपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला: लेक्चरर मां-बेटी ने लगाई आग, दोनों की मौत

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 32 वर्षीय स्कूल लेक्चरर संजू बिश्नोई ने अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी यशस्वी के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। शुक्रवार को यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में संजू ने भी दम तोड़ दिया।पुलिस को घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उसे पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर ड्यूटी से लौटने के बाद संजू ने घर की डाइनिंग टेबल की कुर्सी पर पेट्रोल डाला और बेटी को गोद में लेकर बैठ गई। इसके बाद दोनों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। देखते ही देखते मां-बेटी लपटों में घिर गईं। इस दौरान घर में पति और अन्य ससुराल वाले मौजूद नहीं थे। फर्श पर गिरने के बाद मासूम यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी संजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां अगले दिन उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पेट्रोल केन जब्त की है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

संजू मूल रूप से फिटकासनी गांव की रहने वाली थी और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थी। उसका विवाह करीब दस साल पहले दिलीप बिश्नोई से हुआ था, जो बीटेक सिविल इंजीनियर है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। यह शादी आटा-साटा (आपसी लेन-देन वाली शादी) में हुई थी।

दहेज प्रताड़ना का आरोप

संजू के पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले लंबे समय से दहेज की मांग कर रहे थे और प्रताड़ना दे रहे थे। कुछ महीने पहले भी संजू और ससुराल पक्ष के बीच विवाद हुआ था। मृतका के पिता ओमाराम बिश्नोई, जो AEN पद पर कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दी है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया।

मुकदमा दर्ज

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति दिलीप बिश्नोई, देवर गणपत बिश्नोई और ननद लीला बिश्नोई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने BNS की धारा 108 और 85 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाज में आक्रोश

एक शिक्षिका और मासूम बच्ची की इस तरह की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close