हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, चार बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम

हाजीपुर (बिहार):बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नज़र आए। हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने आरजेडी नेता और प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।
घर से एक किमी दूर मारी गोलियां
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात शिव शंकर सिंह अपने घर से बुलेट मोटरसाइकिल पर हाजीपुर शहर जा रहे थे। वह घर से करीब एक किमी दूर पैकौली चौक पहुंचे ही थे कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोलियां बरसा दीं। चार गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिदुपुर प्रखंड के भैरोपुर गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि हत्या में चार बदमाश शामिल थे। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखने की अपील की है और पूरे मामले की जांच जारी है।
नालंदा में युवक को मारी गई गोलियां
इसी बीच नालंदा जिले में भी सोमवार की शाम गोलीबारी की वारदात सामने आई। दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक *हर्ष कुमार* को तीन गोलियां मार दीं। गंभीर रूप से जख्मी हर्ष कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।