Main Slideराष्ट्रीय

ऑनलाइन गेमिंग से बर्बाद हुआ परिवार, सरकार ने लगाए कड़े प्रतिबंध

सरकार ने पैसों से खेले जाने वाले सभी ऑनलाइन सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। सरकार का कहना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग एक गंभीर सामाजिक और जनस्वास्थ्य समस्या बन चुकी है, जिसका समाज पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसी का एक चौंकाने वाला मामला मुंबई से सामने आया है।

मुंबई के रहने वाले अजय नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग की लत में अपना पूरा परिवार बर्बाद कर लिया। कोविड काल (2020) से लेकर अब तक उसने विभिन्न गेमिंग एप्लिकेशन्स जिनमें कई गैरकानूनी प्लेटफॉर्म भी शामिल थे—में लगभग 30 करोड़ रुपये लगाए। इनमें से उसे करीब 12 से 13 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ। अजय ने शुरुआत मात्र 500 रुपये से की थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी लत इतनी गहरी हो गई कि उसने करोड़ों गंवा दिए। इस कठिन दौर में उसके माता-पिता का भी निधन हो गया।

पीड़ित ने सरकार का जताया आभार

अजय ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि Dream11 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई सही कदम है, लेकिन अभी भी कई अवैध एप्लीकेशन केवल ब्राउज़र पर चलते हैं, जो न तो सरकार द्वारा मान्य हैं और न ही सुरक्षित। उन्होंने कहा कि वे तो सामने आए, लेकिन ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने करोड़ों रुपये गंवाए हैं और डर या शर्म की वजह से सामने नहीं आ रहे।अजय ने बताया कि जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने मुंबई साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ईडी (ED) ने भी उनसे पूछताछ की, क्योंकि मामला बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा था। जांच एजेंसियों को सभी ट्रांजैक्शन और डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराए गए।

ठगी के तरीके और खतरे

अजय के मुताबिक, इन अवैध ऑनलाइन गैंबलिंग एप्स में न तो किसी प्रकार का वेरिफिकेशन जरूरी होता है और न ही सुरक्षा। ये ऐप्स कई बार यूज़र्स का डेटा चुरा लेते हैं और बिना अनुमति अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। जब खिलाड़ी जीतने लगता है तो उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है और अलग-अलग तरीकों से ठगी की जाती है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नए नियम सही दिशा में कदम हैं, लेकिन अवैध और अनऑफिशियल ऐप्स पर भी कड़ी कार्रवाई करना बेहद जरूरी हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close