Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में भूकंप के झटके, 4.3 तीव्रता से कांपे कई इलाके

इस्लामाबाद/रावलपिंडी: पाकिस्तान सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 5:39 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में 36.10 उत्तरी अक्षांश और 71.26 पूर्वी देशांतर पर, 25 किलोमीटर की गहराई में था।

किन-किन जगहों पर महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कई हिस्सों में महसूस किए गए। अचानक आए झटकों के कारण लोग नींद से जागकर घबराए हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग सुरक्षित स्थानों पर जाते नजर आए।

जान-माल का नुकसान नहीं

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूकंप से किसी तरह की जान-माल की क्षति की खबर नहीं है। हालांकि प्रशासन ने राहत और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि भूकंप का केंद्र जमीन से अपेक्षाकृत गहराई में था, इसलिए नुकसान कम हुआ।

भूकंप प्रवण क्षेत्र है पाकिस्तान

भूवैज्ञानिकों के अनुसार, पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित हैं। यही कारण है कि यहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं। पाकिस्तान को भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

हाल के दिनों में लगातार झटके

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान में कई बार भूकंप दर्ज किए गए हैं। 19 अगस्त को 5.5 तीव्रता और 20 अगस्त को 3.7 तीव्रता के भूकंप आए थे। लगातार आ रहे झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है और विशेषज्ञ लगातार सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close