Main Slideराजनीति

अररिया में तेजस्वी यादव का तंज, चिराग पासवान को दी शादी की सलाह राहुल गांधी ने भी ली चुटकी

बिहार के अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच हुई मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।दरअसल, एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि चिराग पासवान का कहना है कि “तेजस्वी यादव, राहुल गांधी के पिछलग्गू बन गए हैं।इस पर तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “कुछ लोग किसी व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, लेकिन हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वो जल्द से जल्द शादी कर लें, आखिर वो हमारे बड़े भाई हैं।

राहुल गांधी का मजेदार रिएक्शन

तेजस्वी की बात सुनते ही बगल में बैठे राहुल गांधी ने तुरंत कहा “यह बात मुझ पर भी लागू होती है। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा “पापा आपसे कब से कह रहे हैं। इस पर राहुल गांधी भी मुस्कुराए और बोले “नहीं, यह तो इनके फादर के साथ चल रही है।

राहुल का BJP और EC पर हमला

इसी दौरान राहुल गांधी ने SIR (Systematic Voter Deletion Issue) को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा “BJP को SIR से कोई शिकायत क्यों नहीं है? क्या उनके वोटरों के नाम नहीं काटे गए? यात्रा के दौरान अब तक हज़ारों लोग मिले जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए – ज्यादातर गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान और मज़दूर। साफ है कि EC और BJP मिलकर विपक्ष के वोट मिटा रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा में भीड़

फिलहाल राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। दोनों की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। अब देखना यह होगा कि राहुल-तेजस्वी की ये जोड़ी चुनाव में क्या असर दिखा पाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close