Main Slideमनोरंजन

गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों पर बहन और मैनेजर ने दी सफाई

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर तलाक की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सुनीता ने अपने व्लॉग की शुरुआत की, जिसमें कुछ बातों को लेकर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या दोनों के बीच मतभेद बढ़ रहे हैं। अफवाहें यहां तक फैल गईं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। हालांकि, इस पर अब गोविंदा की बहन और मैनेजर ने प्रतिक्रिया दी है।

कामिनी खन्ना का बयान

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने बातचीत में इन खबरों को तूल न देने की अपील की। उन्होंने कहा परिवार में मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है। हर घर में थोड़ी-बहुत कलह होती है, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खास होता है। दोनों एक-दूसरे को समझते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। मुझे विश्वास है कि गोविंदा और सुनीता अपने रिश्ते को संभाल लेंगे।”

मैनेजर ने भी दी सफाई

गोविंदा की मैनेजर *शशि सिन्हा* ने भी तलाक की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा “मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वे पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं। गोविंदा और सुनीता आज भी पहले की तरह साथ हैं। उनका ऑफिस और घर पास-पास हैं, इसलिए यह कहना गलत है कि वे अलग रह रहे हैं। तलाक की खबरों में कोई नई सच्चाई नहीं है।”

रिश्ता अब भी बरकरार

गोविंदा और सुनीता पिछले चार दशकों से साथ हैं। दोनों ने 1987 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं—टीना और यशवर्धन आहूजा। हॉट्टरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों जून से आपसी मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में अपने पति के लिए प्यार जाहिर करते हुए कहा कि *”गोविंदा को उनसे ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close