अनिल अंबानी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, 2000 करोड़ बैंक फ्रॉड केस में कार्रवाई

नई दिल्ली। रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के अलग-अलग ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जुड़े 2000 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड केस में की गई है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीमें सुबह सात बजे से दिल्ली और मुंबई के छह ठिकानों पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।,SBI ने 13 जून 2025 को इस खाते को “फर्जी” घोषित किया था और 24 जून को आरबीआई को इसकी जानकारी दी थी। इसी आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज कर छापेमारी शुरू की।
ईडी पहले कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी अनिल अंबानी से पूछताछ कर चुका है। कुछ दिन पहले ईडी ने उन्हें नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाकर 17,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले से जुड़े सवाल पूछे थे। पूछताछ में शेल कंपनियों, राजनीतिक दलों को फंडिंग और अधिकारियों को रिश्वत देने जैसे मुद्दों पर सवाल शामिल थे। ईडी ने अनिल अंबानी को दोबारा पेश होने के लिए भी कहा था।
35 ठिकानों पर ईडी की रेड
यस बैंक लोन से जुड़ा मामला
ईडी के मुताबिक, 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने अनिल अंबानी समूह की RAAGA कंपनियों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। आरोप है कि इस दौरान यस बैंक के प्रमोटरों ने लोन मंजूर होने से पहले अपनी निजी कंपनियों के माध्यम से अवैध भुगतान लिया।