उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए और INDIA ब्लॉक के बीच मुकाबला, निर्दलीय उम्मीदवार ने भी दाखिल किया पर्चा

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए और विपक्षी INDIA ब्लॉक ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि INDIA गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
इसी बीच एक और नाम सुर्खियों में आया है। शुक्रवार को राज प्रकाश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान वे सिर पर भगवा गमछा और हाथ में अपना नाम व तस्वीरों वाला बैनर लिए दिखाई दिए।
9 सितंबर को होगा चुनाव
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि
चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त तक होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है।एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनाव में दिलचस्पी और बढ़ गई है।