Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में बड़ा हादसा टला: हवा में लटकने लगा बोइंग 737 का पंख, सुरक्षित लैंडिंग से बचीं सैकड़ों जानें

ऑस्टिन (अमेरिका): अमेरिका के टेक्सास में उस वक्त यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई जब डेल्टा एयरलाइंस के एक बोइंग 737 विमान का पंख हवा में टूटकर लटकने लगा। यह घटना फ्लाइट संख्या 1893 के साथ हुई, जो ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई और सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लैंडिंग से कुछ देर पहले यात्रियों ने देखा कि बाएं पंख के पिछले हिस्से में लगा फ्लैप (flap) ढीला हो गया था और टूटने की स्थिति में था। जैसे ही यह नजारा सामने आया, विमान के अंदर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

एयरलाइन का बयान

डेल्टा एयरलाइंस ने घटना पर खेद जताते हुए कहा, “लैंडिंग के बाद पाया गया कि बाएं पंख का फ्लैप अपनी जगह से हट गया था। विमान को फिलहाल सेवा से हटा दिया गया है और उसकी मरम्मत की जा रही है। हम अपने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। हमारे लिए सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बच गया बड़ा हादसा

विशेषज्ञों के मुताबिक, फ्लैप विमान का अहम हिस्सा होता है जो टेकऑफ़ और लैंडिंग के दौरान लिफ्ट को बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में इसका टूटना किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता था। फिलहाल अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने तकनीकी गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने तक विमान को उड़ान सेवा से बाहर रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close