बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
बिहार में 13 हजार करोड़ की परियोजनाएं
पीएम मोदी सुबह 11 बजे बिहार के गया पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन और वैशाली से कोडरमा तक बुद्ध सर्किट ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे।राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर-मोकामा, लागत 1,900 करोड़) के उन्नयन कार्य की शुरुआत करेंगे।बक्सर थर्मल पावर प्लांट (6,880 करोड़) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे 660 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध होगी।मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।नमामि गंगे योजना के तहत सीवेज उपचार परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपेंगे।
शाम को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 4:15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। यहां वे 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नई मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे और खुद मेट्रो की सवारी करेंगे।नौपारा से जय हिंद हवाईअड्डा मेट्रो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।शाम 4:45 बजे दमदम के सेंट्रल जेल ग्राउंड में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंग। इसके बाद शाम 5:30 बजे वहीं एक जनसभा को संबोधित करेंगे।