Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

औरैया: लिफाफा कांड में SDM राकेश कुमार सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

औरैया।उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तैनात एसडीएम राकेश कुमार को घूसखोरी के संदेह में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति उनके कार्यालय में आकर टेबल की दराज में लिफाफा रख जाता है, जिसे बाद में एसडीएम जेब में डालते हुए दिखाई देते हैं।

वायरल वीडियो से बढ़ा दबाव

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसडीएम राकेश कुमार सिंह अपनी कुर्सी पर बैठे हैं। तभी एक व्यक्ति आता है और उनकी टेबल की दराज में लिफाफा रखकर चला जाता है। कुछ देर बाद एसडीएम कमरे से बाहर निकलते हैं और चपरासी को अंदर बुलाकर एसी बंद करने को कहते हैं। जैसे ही चपरासी स्विच बंद करने के लिए पीछे मुड़ता है, उसी समय एसडीएम दराज से लिफाफा निकालकर अपनी जेब में रख लेते हैं। यह पूरा घटनाक्रम ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कार्रवाई और नई नियुक्ति

वीडियो वायरल होने के बाद जिले में भारी आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा। औरैया की डीएम इंद्राणी त्रिपाठी ने मामले की जांच कराई। शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

निलंबित एसडीएम की जगह आनंद वर्मा को औरैया सदर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पर पहले भी अनियमितताओं और कथित घूसखोरी के आरोप लग चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close