आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू, शाहरुख संग किया ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ग्रैंड प्रीव्यू लॉन्च

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा निर्देशन डेब्यू अब जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। आर्यन नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। यह सीरीज इस साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक बताई जा रही है। टीजर रिलीज के बाद अब इसका शानदार प्रीव्यू लॉन्च किया गया, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
इस मेगा लॉन्च इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया, जहां शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने मिलकर मंच संभाला। इस इवेंट से जुड़ा एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख खान सीरीज की लीड एक्ट्रेस सहर बांबा का हाथ थामकर उन्हें मंच पर लाते नजर आ रहे हैं। दोनों की एंट्री ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
इवेंट के दौरान पूरी कास्ट का परिचय कराया गया और शो में शामिल कई स्पेशल कैमियो की झलक भी दिखाई गई। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज ग्लैमर, संघर्ष और बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे छिपे कई राज़ों को उजागर करेगी। प्रीव्यू में दिखाई गई झलकियों ने यह साफ कर दिया है कि दर्शकों को इसमें जबरदस्त ड्रामा, इमोशन्स और एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिलेगा।
आर्यन खान के निर्देशन को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। शाहरुख खान कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि बेटे की पहली सीरीज उनके लिए बेहद खास है और वे उस पर गर्व महसूस करते हैं। वहीं, इवेंट में आर्यन ने भी कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम करना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज और सीखने का शानदार मौका रहा।सहर बांबा, जो इससे पहले कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं, अब इस सीरीज के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में अपनी मजबूत पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा कई नामचीन कलाकार भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फैंस अब बेसब्री से इस सीरीज के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसके लॉन्च के बाद यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर तुरंत ट्रेंड करने लगेगी। शाहरुख और आर्यन की जोड़ी का यह मंच साझा करना भी दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। कुल मिलाकर, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान के निर्देशन करियर की एक शानदार शुरुआत साबित हो सकती है।