Main Slideप्रदेश

फेसबुक फ्रेंडशिप से हुई शादी, लेकिन पति ने किया इंकार: सोनभद्र में विवाहिता का धरना

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) में कार्यरत कर्मचारी शशि कुमार से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर शादी करने वाली झारखंड की युवती खुशबू कुमारी ने पति पर साथ न देने का गंभीर आरोप लगाया है। पति द्वारा घर में रखने से इनकार किए जाने पर विवाहिता बुधवार को उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई। बाद में पुलिस ने उसे थाने ले जाकर मायके भेज दिया।

कैसे शुरू हुई कहानी?

झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र निवासी खुशबू कुमारी ने बताया कि फेसबुक पर उसकी पहचान शशि कुमार से हुई थी। चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के सिलसिले ने धीरे-धीरे दोस्ती को प्यार में बदल दिया। करीब पांच साल के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। अलग-अलग जातियों से होने के कारण परिवार ने विरोध किया, लेकिन 12 मई 2025 को हजारीबाग जाकर दोनों ने शादी की। पुलिस हस्तक्षेप के बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर और बाद में बनासो मंदिर में उनकी शादी पंजीकृत कराई गई।

शादी के बाद खुशबू कुछ दिन पति के साथ धनबाद और फिर एनसीएल ककरी परियोजना के आवासीय परिसर में रही। लेकिन कुछ समय बाद शशि कुमार उसे मायके छोड़ गया और दोबारा लेने नहीं आया। आरोप है कि उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

पति और ससुराल वालों का रवैया

खुशबू का कहना है कि जब वह ससुराल पहुंची तो न केवल पति ने, बल्कि परिवार वालों ने भी घर में आने से मना कर दिया। मजबूर होकर वह घर के बाहर धरने पर बैठ गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस ने युवती को थाने बुला लिया।

पुलिस की कार्रवाई

अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि शशि कुमार को थाने बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आया। स्थानीय स्तर पर पता चला है कि युवक दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। विवाहिता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close