मॉनसून सत्र का आखिरी दिन: संसद में हंगामे के आसार, राज्यसभा में पेश होगा गेमिंग बिल

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र आज (21 अगस्त) अपने अंतिम दिन पर है, लेकिन हंगामे के थमने की संभावना कम ही दिख रही है। सरकार आज राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 पेश करने जा रही है, जिसे लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी है। इसके लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।
130वें संविधान संशोधन बिल पर बवाल
सत्र के दौरान सबसे बड़ा विवाद 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर है। इस बिल में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाए जाने संबंधी प्रावधानों पर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है। लोकसभा में यह बिल पेश होने के बाद संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया है, लेकिन विपक्ष ने इसे लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। माना जा रहा है कि आज भी संसद में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा।
विपक्ष का प्रदर्शन और मांगें
विपक्षी दल लगातार बिहार में वोटर रिविजन और SIR (स्पेशल इन्क्वायरी रिपोर्ट) पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार इन संवेदनशील मुद्दों पर बहस से बच रही है। मंगलवार को लोकसभा में जब गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बिल पेश किए, तो विपक्षी सांसदों ने उसकी प्रतियां फाड़ दीं और कागज सदन में उछाल दिए।
सत्र की शुरुआत और अब तक का हाल
21 जुलाई से शुरू हुआ यह मॉनसून सत्र शुरू से ही विवादों में घिरा रहा। लगभग हर दिन विपक्ष के विरोध और हंगामे के कारण *संसदीय कार्यवाही बाधित* हुई। खासकर 130वें संविधान संशोधन बिल ने सियासत को और गरमा दिया है। विपक्ष के तेवर देखते हुए आज सत्र के आखिरी दिन भी संसद में *शोर-शराबा और गतिरोध* जारी रहने की संभावना है ।