भारत में गिरफ्तार हुई अमेरिका की मोस्ट वांटेड भगोड़ी सिंडी रोड्रिगेज सिंह, बेटे की हत्या का आरोप

नई दिल्ली। अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी FBI ने भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के सहयोग से संयुक्त ऑपरेशन चलाकर अपने टॉप 10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों में शामिल सिंडी रोड्रिगेज सिंह को भारत से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अपने 6 वर्षीय बेटे की हत्या का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद सिंडी को अब अमेरिका भेजा जा रहा है, जहां टेक्सास पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करेगी।
FBI निदेशक ने की भारतीय एजेंसियों की सराहना
FBI के निदेशक काश पटेल ने भारतीय एजेंसियों की कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सिंडी सिंह लंबे समय से वांछित थी और उसकी गिरफ्तारी भारतीय अधिकारियों की मदद से संभव हो सकी। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 में टेक्सास के एवरमैन में पुलिस ने सिंडी के बेटे *नोएल अल्वारेज़* की तलाश शुरू की थी, क्योंकि वह कई महीनों से लापता था। पूछताछ के दौरान सिंडी ने पुलिस को गुमराह किया और बेटे के मैक्सिको में होने का झूठ बोला। इसके बाद वह अमेरिका से फरार होकर भारत आ गई थी।
क्या है पूरा मामला?
अक्टूबर 2023 में टेक्सास पुलिस ने सिंडी पर बेटे की हत्या का केस दर्ज किया। नवंबर में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ और 25 हजार डॉलर का इनाम घोषित किया गया। जांच में सामने आया कि नोएल को आखिरी बार अक्टूबर 2022 में देखा गया था। परिवार ने मार्च 2023 में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और फैमिली सर्विसेज ने जांच शुरू की तो सिंडी ने दावा किया कि बच्चा अपने जैविक पिता के साथ मैक्सिको में है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह अपने पति और छह अन्य बच्चों के साथ भारत भाग गई, जबकि नोएल उनके साथ नहीं था।
कौन है सिंडी सिंह?
1985 में जन्मी सिंडी रोड्रिगेज सिंह टेक्सास के डलास में रहती थी और भारतीय मूल की है। 2023 में उस पर अपने 6 वर्षीय बेटे की हत्या का आरोप लगा। नोएल अल्वारेज़ की गुमशुदगी और मौत के मामले ने अमेरिका को झकझोर दिया था। अब सिंडी की गिरफ्तारी के बाद इस हाई-प्रोफाइल केस में आगे की कानूनी कार्रवाई अमेरिका में होगी ।