Main Slideप्रदेश

भिवानी टीचर मनीषा हत्याकांड: हरियाणा सरकार ने मान ली सभी मांगें, CBI जांच के आदेश

भिवानी। हरियाणा के भिवानी में अध्यापिका मनीषा की मौत के मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इसे अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है। एजेंसी विसरा की जांच भी करवाएगी।सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर कहा, “मैं खुद इस मामले की रिपोर्ट लगातार ले रहा हूं। मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है।

परिवार ने समाप्त किया धरना

धरना स्थल पर कमेटी सदस्यों और मनीषा के पिता संजय ने घोषणा की कि सरकार द्वारा सभी मांगें मान लेने के बाद अब धरना समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों और समिति ने धरने में शामिल होकर समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार जताया और न्याय की लड़ाई पूरी होने तक सहयोग बनाए रखने की अपील की।

गौरतलब है कि शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। 13 अगस्त को उनका शव भिवानी के सिंघानी गांव के एक खेत में बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में कीटनाशक पाया गया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला था।शिक्षिका की मौत के बाद क्षेत्र में व्यापक जनाक्रोश फैल गया था। हालात को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close