पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना का जायजा लिया। उन्होंने बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल और जीरोमाईल मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने और कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल के डिब्बे, रेलवे ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बैरिया टर्मिनल परिसर में ही मेट्रो ट्रेनों का ठहराव, रखरखाव और साफ-सफाई का काम होगा। साथ ही प्रशासनिक भवन से पूरे सिस्टम के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाई जाएगी।
इसके बाद सीएम ने जीरोमाईल मेट्रो स्टेशन का भ्रमण किया। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने उन्हें स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इनमें स्वचालित सीढ़ियां, टिकट काउंटर, यात्री सुविधाएं, पब्लिक और पेड एरिया, लिफ्ट और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के रास्ते शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो परियोजना के काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाए।
निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और पटना मेट्रो रेल परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।