Main Slideखेल

एशिया कप 2025: अय्यर और जायसवाल के बाहर होने पर भड़के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में सबसे बड़ी वापसी शुभमन गिल की हुई है, जिन्हें न केवल शामिल किया गया बल्कि उपकप्तान भी बनाया गया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। इन दोनों के बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अश्विन का गुस्सा

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा, “सेलेक्शन हमेशा कठिन होता है क्योंकि किसी को बाहर रहना ही पड़ता है। लेकिन जब आप खिलाड़ियों से बात करते हैं तो उनके चेहरे पर निराशा साफ झलकती है। उम्मीद है कि किसी ने श्रेयस और जायसवाल से इस बारे में बातचीत की होगी।उन्होंने आगे कहा, “जब आपके पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जायसवाल है तो वर्ल्ड कप विजेता टीम से किसी को हटाकर शुभमन गिल को लाना सही नहीं लगता। मैं शुभमन के लिए खुश हूं, लेकिन श्रेयस और जायसवाल के लिए बेहद दुखी हूं। उनके साथ अच्छा नहीं हुआ।

श्रेयस अय्यर पर बड़ा बयान

अश्विन ने श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को याद दिलाते हुए कहा, “अय्यर का रिकॉर्ड देखें। वह टीम से बाहर हुए, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की और भारत को खिताब दिलाया। अगर गिल शानदार फॉर्म में हैं, तो अय्यर भी कम नहीं हैं। जायसवाल ने ओवल में कठिन पिच पर बेहतरीन पारी खेली। इसका जवाब कौन देगा?

उन्होंने यह भी कहा कि अय्यर ने अपनी शॉर्ट बॉल की कमजोरी पर काफी काम किया और आईपीएल में कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों पर आसानी से रन बनाए। “उसने केकेआर को खिताब जिताया, फिर पंजाब को 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक ले गया। ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना सही नहीं है।

अय्यर और जायसवाल का हालिया प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अय्यर जबरदस्त लय में नजर आए थे। उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए, औसत रहा 50.33। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 243 रन बनाए और टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close