मुंबई की बारिश से बेहाल मायानगरी, अमिताभ बच्चन का बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी जलमग्न

मुंबई। मायानगरी मुंबई इन दिनों लगातार बारिश से बेहाल है। सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर शहर के कई हिस्सों में जलभराव के वीडियो वायरल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आम लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड सितारे भी इस बारिश से अछूते नहीं हैं।
बिग बी का ‘प्रतीक्षा’ बंगला भी डूबा
भारी बारिश के चलते मेगास्टार अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी जलभराव की चपेट में आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर टखनों तक पानी भर गया है। यहां तक कि परिसर के अंदर भी पानी जमा हो गया। वीडियो में दावा किया गया कि बिग बी खुद वाइपर लेकर बाहर आए थे और पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में एक शख्स बंगले के बाहर की स्थिति दिखाते हुए कहता है कि “मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया, चाहे कितना भी पैसा क्यों न हो।” हालांकि, जब वह सिक्योरिटी एरिया में दाखिल होने की कोशिश करता है, तो गार्ड तुरंत गेट बंद कर देते हैं।
प्रतीक्षा का इतिहास
अमिताभ बच्चन ने यह बंगला वर्ष 1976 में खरीदा था। इसका नाम उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। यही वह घर है जहां अमिताभ की बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक का जन्म हुआ था। हालांकि, बाद में परिवार ‘जलसा’ में शिफ्ट हो गया और अब ‘प्रतीक्षा’ श्वेता बच्चन के नाम पर है।