जयपुर में सनसनी: बंद XUV से मिले दो मासूम भाइयों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जयपुर। राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे नगतलाई इलाके में लापता हुए दो सगे भाइयों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी XUV गाड़ी से बरामद हुए। मृतकों की पहचान अनस (8 साल) और अहसान (5 साल) के रूप में हुई है।
खेलते-खेलते गाड़ी में फंसे या साजिश?
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे शाम साढ़े 4 बजे घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस की खोजबीन के दौरान बच्चे अचेत अवस्था में उसी गाड़ी में मिले, जो पिछले 15 दिनों से वहीं खड़ी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि खेलते समय बच्चे गाड़ी में चले गए होंगे और लॉक हो जाने से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बच्चों के शवों पर चोट के निशान मौजूद हैं, जो किसी साजिश की ओर इशारा करते हैं।
इलाके में मातम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। एसएमएस अस्पताल में परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। वहीं नगतलाई क्षेत्र में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग आक्रोशित नजर आए।