कौशाम्बी में 50 हजार का इनामी मोनू पांडेय पुलिस दबाव में सरेंडर

कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुंडरावी कोटिया गांव के पास हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी मोनू पांडेय ने आखिरकार पुलिस दबाव और एनकाउंटर के खौफ में थाने में सरेंडर कर दिया। मंगलवार को मोनू पांडेय अपने परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सराय अकिल थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
50 हजार का इनाम घोषित
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में मोनू पांडेय पर एसपी राजेश कुमार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की लगातार दबिश और कड़ी घेराबंदी के चलते आरोपी ने थाने में सरेंडर करना ही बेहतर समझा।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, मोनू पांडेय के भाई सोनू पांडेय ने कहा कि वे खुद अपने भाई को लेकर थाने आए हैं। उनकी मांग है कि पुलिस उनके भाई को सुरक्षित न्यायालय ले जाए और जेल में भेजे, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और सच्चाई सामने आ सके।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक, यह मामला जमीन विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा है। कोटिया मजरा कुण्ठारी में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और धमकी की घटनाएं हुई थीं। इसी विवाद में राजेश पाल घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के संबंध में सराय अकिल थाने में मुकदमा (मु.अ.सं. 196/26) दर्ज किया गया था। इसमें धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2), 191(3), 109, 285 बीएनएस व 7 CLA एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। पुलिस अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मोनू पांडेय के सरेंडर से जांच में और तेजी आने की उम्मीद है।