युगांडा की प्रधानमंत्री से मिले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, भारत की संस्कृति और मानवता का किया सम्मान

छतरपुर। बुंदेलखंड के गौरव और प्रसिद्ध कथाव्यास पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) ने अफ्रीकी देश युगांडा में भारत का मान बढ़ाया। उन्होंने युगांडा की प्रधानमंत्री रोबिना नब्बान्जा से मुलाकात कर वैश्विक प्रेम, शांति और सामंजस्य पर आध्यात्मिक चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मानवता और समाज सेवा के क्षेत्र में शास्त्री जी के योगदान की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया।
बैठक में उद्योगपति डॉ. सुधीर रूपरेला, भारतीय समुदाय के अध्यक्ष परेश मेहता, पूर्व सांसद संजय तन्ना और राजस्थानी एसोसिएशन से दीपक दोरता भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नब्बान्जा को जब यह जानकारी दी गई कि भारत में बागेश्वर धाम द्वारा गरीब बेटियों के लिए सामूहिक विवाह, प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए अन्नपूर्णा सेवा और कैंसर अस्पताल निर्माण जैसे बड़े जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं, तो उन्होंने इसकी खुलकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इन कार्यों की प्रेरणा उन्हें भारतीय शास्त्रों और संस्कृति से मिलती है, जिसमें “नर को नारायण” मानकर सेवा का भाव सिखाया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए भारतीय जीवनशैली और सनातन धर्म का मार्ग ही सर्वोत्तम है, क्योंकि एक सनातनी पूरे विश्व को अपना परिवार मानकर कल्याण की कामना करता है।
बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने युगांडा की प्रधानमंत्री को भारत आने और बागेश्वर धाम दर्शन का निमंत्रण दिया। वहीं प्रधानमंत्री नब्बान्जा ने उनसे युगांडा की उन्नति और विकास के लिए बागेश्वर धाम मठ स्थापित करने का आग्रह किया और बाला जी सरकार का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।