Main Slideप्रदेश

तेज प्रताप यादव का बड़ा हमला: भाई तेजस्वी पर सवाल, प्रेमिका के भाई को बताया ‘जयचंद’

पटना। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बार उन्होंने अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को ‘जयचंद’ तक कह डाला। तेज प्रताप के इन बयानों से न सिर्फ़ परिवार बल्कि पार्टी के भीतर मचे तनाव भी उजागर हो गए हैं।

सोमवार को तेज प्रताप यादव ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा दावा किया। उन्होंने लिखा “आकाश यादव और कुछ जयचंद हमारी तस्वीरें वायरल कर, हमारी राजनीति खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन इन्हें यह नहीं पता कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजी लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि हम और मजबूती से आगे बढ़ेंगे। कोई भी जयचंद चाहे कितनी भी साजिश कर ले, वो हमसे जीत नहीं पाएगा।

तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि वह अपने संगठन और टीम तेज प्रताप यादव के ज़रिए पूरे बिहार में जनसंवाद करेंगे और चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने चुनौती दी “जिसको फ़ड़ियाना है, वो मैदान में आए और हमसे मुकाबला करे।

तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने लिखा “मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने। नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक और एक मीडिया पत्रकार भाई को जिस तरह जयचंदों ने मारा-पीटा और गाली-गलौज की, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close