Main Slideमनोरंजन

दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, 91 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा

बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। खराब सेहत के चलते वह पिछले कुछ दिनों से थाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। हालांकि, अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। उनका अंतिम संस्कार आज, 19 अगस्त, को थाणे में किया जाएगा।

सेना से कॉरपोरेट और फिर अभिनय तक का सफर

फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले अच्युत पोतदार ने इंडियन आर्मी में सेवाएं दीं। इसके बाद वे इंडियन ऑयल कंपनी में भी कार्यरत रहे। अभिनय के प्रति अपने जुनून के चलते उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों और टेलीविजन की ओर रुख किया और चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में अपनी खास पहचान बनाई।

3 इडियट्स से बने घर-घर में मशहूर

राजकुमार हिरानी की फिल्म “3 इडियट्स” में एक सख्त इंजीनियरिंग प्रोफेसर की भूमिका निभाकर वे घर-घर में लोकप्रिय हो गए। उनका डायलॉग “क्या बात है” आज भी सोशल मीडिया और मीम्स में खूब इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं, जिनमें “परिंदा”, “दामिनी”, “इंसाफ”* *”लगे रहो मुन्नाभाई”, “परिणीता”*, “रंगीला”, “दाग: द फायर” और “चमत्कार” जैसी फिल्में शामिल हैं।

टीवी की दुनिया में भी छोड़ी छाप

अच्युत पोतदार ने केवल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी सीरियल्स में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने *”वागले की दुनिया”, *”माझा होशील ना”, “मिसेज तेंदुलकर” और “भारत की खोज” जैसे लोकप्रिय शोज में अहम भूमिकाएँ निभाईं।

फैंस और कलाकारों में शोक

उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सह-कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close