Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हापुड़: बहू पर इकलौते बेटे की हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी नई-नवेली बहू पर इकलौते बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने बहू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय आरिश अली खान की शादी 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर की रहने वाली *रहीमा* से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही रहीमा अपने पति और ससुराल वालों से झगड़ा करती थी। वह कहती थी कि उसकी शादी परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन करा दी है।8 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे घर में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिजन पहुंचे तो पाया कि आरिश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आत्महत्या से हत्या तक पहुंचा मामला

शुरुआत में घटना को आत्महत्या माना जा रहा था। बताया गया कि आरिश ने अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली थी। लेकिन मृतक की मां ने सात दिन बाद पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगाया।मां का कहना है कि जिस रात घटना हुई, उस समय कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। गोली की आवाज सुनकर जब उन्होंने दरवाजा पीटा तो कुछ देर बाद बहू रहीमा ने दरवाजा खोला। अंदर उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा था। मां का आरोप है कि शादी को लेकर हुए झगड़े के बाद रहीमा ने ही बेटे की हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर बहादुरगढ़ पुलिस ने बहू रहीमा के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि,परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close