Main Slideमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का धमाका, चौथे दिन कलेक्शन का हाल

मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों कई बड़ी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। लॉन्ग वीकेंड को भुनाने के लिए इस गुरुवार यानी 14 अगस्त को दो मेगा फिल्मों ने स्क्रीन पर दस्तक दी पहली, सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन की ‘कुली’, और दूसरी, ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की और ₹50 करोड़ से अधिक की ओपनिंग हासिल की। अब जब फिल्मों को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और रविवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है, आइए जानते हैं कि किस फिल्म का पलड़ा भारी रहा।

‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

रजनीकांत की फिल्मों को उनके प्रशंसक सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि त्योहार की तरह मनाते हैं। ‘कुली’ की रिलीज भी किसी जश्न से कम नहीं रही।

पहला दिन (ओपनिंग डे): ₹65 करोड़
दूसरा दिन (शुक्रवार): ₹54.75 करोड़
तीसरा दिन (शनिवार): ₹39.5 करोड़
चौथा दिन (रविवार): ₹34 करोड़

चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹193.25 करोड़ तक पहुंच चुका है। यानी, सोमवार तक यह फिल्म आराम से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है और 2019 की ‘वॉर’ का सीक्वल है। फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है और दर्शकों को खूब लुभा रही है।

पहला दिन: ₹52 करोड़
दूसरा दिन: ₹57.35 करोड़
तीसरा दिन: ₹33.25 करोड़
चौथा दिन: ₹31 करोड़।

चार दिन में ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन ₹173.6 करोड़ तक पहुंच गया है।

कुल मिलाकर स्थिति

जहां ‘कुली’ 200 करोड़ के आंकड़े को छूने ही वाली है, वहीं ‘वॉर 2’ भी 175 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। दोनों ही फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर जारी है, लेकिन शुरुआती रफ्तार और दर्शकों की जबरदस्त दीवानगी के चलते रजनीकांत की ‘कुली’ फिलहाल थोड़ी बढ़त बनाए हुए है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close