भारत-अमेरिका ट्रेड डील वार्ता टली, बढ़ी अनिश्चितता

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित छठे दौर की व्यापारिक वार्ता, जो 25 से 29 अगस्त के बीच राजधानी दिल्ली में होनी थी, अब स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का भारत दौरा फिलहाल टल गया है, हालांकि इसे आगे के लिए पुनर्निर्धारित किए जाने की संभावना बनी हुई है।
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बढ़ती अनिश्चितता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा रद्द होने से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर अनिश्चितता गहरा गई है। इसका मुख्य कारण है अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाना।इसमें पहला 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हुआ।दूसरा अतिरिक्त 25% टैरिफ रूस से तेल खरीदने की सजा के रूप में 27 अगस्त से प्रभावी होगा।
ट्रंप प्रशासन का नया शुल्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी तेल आयात को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाते हुए भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाने की घोषणा की। यह शुल्क पहले से लागू 25% टैरिफ के ऊपर होगा।
महत्वपूर्ण था छठा दौर
इस पृष्ठभूमि में प्रस्तावित छठा दौर बेहद अहम माना जा रहा था। वार्ता 27 अगस्त के आसपास होनी थी, ठीक उसी समय जब अतिरिक्त टैरिफ प्रभावी होने वाला था। यह दौर सितंबर-अक्टूबर की समयसीमा से पहले समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में निर्णायक माना जा रहा था।
हालांकि, अब इसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्ष जल्द ही नए कार्यक्रम पर सहमत हो सकते हैं और वार्ता आगे बढ़ाई जाएगी।