झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, बाथरूम में गिरने पर आई थी गंभीर चोट

रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 62 साल के थे। सोरेन के बेटे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बहुत दुख के साथ मैं आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता अब हमारे बीच नहीं रहे।”
बता दें कि 2 अगस्त को बाथरूम में गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, वह 62 साल के थे।
2 अगस्त की सुबह सोरेन अपने जमशेदपुर स्थित आवास के बाथरूम गए थे। जब वो काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आए तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोलने पर देखा कि वो बेहोश पड़े हैं। उसके बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। बाथरूम में गिरने की वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था और दिमाग में खून जम गया था। बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन के निधन पर दुख जाता है। उनकी बीमारी के बाद मानसून सत्र के दौरान शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का कार्यभार सुदिव्य कुमार सोनू को दे दिया गया था। रामदास सोरेन एक जमीनी नेता थे।