Main Slideराष्ट्रीय

लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस संबोधन: सुरक्षा, जनसांख्यिकी, रोजगार और आर्थिक सुधारों पर बड़े ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान, आतंकवाद और घुसपैठियों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही नागरिकों से ‘देश में बने सामान’ अपनाने की अपील की।

राष्ट्रीय सुरक्षा का 2035 रोडमैप

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा का महत्व अत्यंत बड़ा है और आने वाले 10 वर्षों में, 2035 तक, राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों — सामरिक और नागरिक, जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन और आस्था के केंद्र — को आधुनिक तकनीक आधारित राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से लैस किया जाएगा। उन्होंने इस कवच के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण का संकल्प जताया।

‘उच्च-शक्ति जनसांख्यिकी मिशन’ की घोषणा

मोदी ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत देश की जनसांख्यिकी बदली जा रही है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए युवाओं की रोज़गार संभावनाओं और महिलाओं की सुरक्षा को प्रभावित कर रहे हैं, आदिवासियों को गुमराह कर उनकी ज़मीन हड़प रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी देश अपने सीमावर्ती इलाकों को घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता, और इसी कारण सरकार ने ‘उच्च-शक्ति जनसांख्यिकी मिशन’ शुरू करने का फैसला लिया है।

युवाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की नई योजना शुरू करने की घोषणा की। ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ के तहत, निजी क्षेत्र में अपनी पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष

मोदी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि 100 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना हुई थी। उन्होंने RSS को दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन बताते हुए कहा कि “व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प के साथ स्वयंसेवकों ने राष्ट्र सेवा को जीवन का ध्येय बनाया है।

गरीबी उन्मूलन और किसानों का योगदान

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले “गरीबी हटाओ” सिर्फ नारा बनकर रह गया था, लेकिन सरकार की योजनाओं ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों की रक्षा करने का वादा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ किसी भी अहितकारी नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि भारत आज मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे, और चावल, गेहूं, फल-सब्जी उत्पादन में भी दूसरे स्थान पर है।

सकारात्मक दृष्टिकोण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा

मोदी ने कहा, “किसी और की लकीर छोटी करने की बजाय हमें अपनी लकीर लंबी करनी है। यही रास्ता हमें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाएगा और किसी के स्वार्थ में फंसने से बचाएगा।”

आर्थिक सुधार और ‘डबल दिवाली’ का वादा

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस दिवाली, सरकार *डबल दिवाली* जैसा लाभ देने के लिए नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लागू करेगी। इसमें आम जरूरत की वस्तुओं पर टैक्स में बड़ी कटौती की जाएगी, ताकि सामान्य नागरिक को सीधा फायदा पहुंचे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close