Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 17 की मौत, कई लापता

किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)। गुरुवार को किश्तवाड़ जिले के चशोती (चिशोती) इलाके में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घटना के बाद इलाके में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि NDRF, SDRF, सेना, पुलिस और सिविल प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा चशोती में बादल फटने से दुखी हूं। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सभी एजेंसियों को बचाव कार्य तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की खराबी के कारण फिलहाल हेलीकॉप्टर संचालन संभव नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाएगी।

भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि सटीक आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन नुकसान भारी है। उन्होंने बताया कि मचैल माता यात्रा मार्ग पर कई श्रद्धालु मौजूद थे और रास्ते में लगी अस्थायी दुकानों व टेंट भी बाढ़ में बह गए।इसके अलावा, राजौरी और मेंढर में भी बादल फटने की खबरें मिली हैं, हालांकि वहां की स्थिति का आकलन जारी है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में यात्रा और आवाजाही पर रोक लगाकर बचाव व राहत कार्य पर फोकस किया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close