Main Slideराजनीति

सपा ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला, सदन में की थी सीएम योगी की तारीफ

लखनऊ। समाजवादी पार्टी  ने चायल, कौशांबी से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सपा ने इस कार्रवाई का कारण पार्टी विरोधी गतिविधियों और गंभीर अनुशासनहीनता बताया है। माना जा रहा है कि हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करने के बाद यह कदम उठाया गया।

सपा अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित निष्कासन पत्र में लिखा गया है आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियाँ की गईं, जिन पर सचेत करने के बावजूद भी आप ने उन्हें बंद नहीं किया। इसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। आपका यह आचरण पार्टी के सिद्धांतों के विरुद्ध एवं गंभीर अनुशासनहीनता है।

पत्र में आगे कहा गया कि पूजा पाल को तत्काल प्रभाव से सपा की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से हटा दिया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह अब पार्टी के किसी भी कार्यक्रम, बैठक या आयोजन में हिस्सा न लें और न ही उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि योगी सरकार ने उनके पति की हत्या के मामले में न्याय दिलाया और माफिया जैसे अपराधियों को सजा दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close