Main Slideराष्ट्रीय

भोपाल: गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव, आसपास के इलाके में हड़कंप

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक डराने वाली घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हिंद फार्मा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। फैक्ट्री के केमिकल स्टोर से लीक हुई गैस आसपास के इलाके में फैल गई, जिससे कई लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें सामने आईं।

घटना के बाद मचा हड़कंप

गैस लीक की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत मौके पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम, नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और बिजली कंपनी का अमला पहुंचा। जांच में पता चला कि गैस का प्रभाव फैक्ट्री परिसर से बाहर तक फैल चुका था।

रिसाव का कारण

प्रारंभिक जांच के अनुसार, फैक्ट्री के कचरे में आग लगने से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ। मौके पर SDRF, नगर निगम, SDM और MPEB की टीम लगातार हालात पर नजर रखे हुए थी।

स्थिति अब नियंत्रण में

गैस को निष्क्रिय करने के लिए रेस्क्यू टीम ने कास्टिक सोडा का उपयोग किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल गैस से प्रभावित क्षेत्र में न जाएं और सावधानी बरतें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close