Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

रामपुर में संदिग्ध बर्ड फ्लू, 15 हजार से अधिक मुर्गियों की मौत; चिकन व अंडों की बिक्री पर 21 दिन का प्रतिबंध

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में संदिग्ध बर्ड फ्लू (H5 एवियन इंफ्लुएंजा) का मामला सामने आया है। सीहोर गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में 15,000 से अधिक मुर्गियों की मौत की खबर है। संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 दिनों के लिए चिकन, अंडों और अन्य कुक्कुट उत्पादों की बिक्री व परिवहन पर रोक लगा दी है।

प्रशासन का सख्त रुख

जिलाधिकारी ने आपात बैठक बुलाकर आदेश दिया कि जिले भर के सभी चिकन विक्रेताओं और चिकन परोसने वाले भोजनालयों को तीन सप्ताह तक बंद रखा जाए। जिले के भीतर और बाहर कुक्कुट व कुक्कुट उत्पादों की आवाजाही पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

सीएम योगी के दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने और रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इनमें शामिल हैंप्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क और वेटलैंड क्षेत्रों में विशेष सतर्कता।संरक्षित पक्षियों के आहार और स्वास्थ्य की नियमित जांच।कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध कराना और प्रशिक्षण देना।पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप विशेष निगरानी।संक्रमण के मानव स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव की समीक्षा।राष्ट्रीय संस्थानों से सतत संपर्क और सुझावों का त्वरित क्रियान्वयन।

वन-पर्यावरण मंत्री का बयान

वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पुष्टि की कि रामपुर में कुछ मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी जू, पक्षी विहार और नेशनल पार्क में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जू में मीट की जांच के बाद ही खिलाने और पीपीई किट पहनने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close