Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली समेत 10 राज्यों में भारी बारिश; कई जगह भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित 10 राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। दिल्ली में गुरुवार सुबह से जारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में हालात को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में 16 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि तेलंगाना में 13-14 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

जम्मू-कश्मीर में अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 13 से 18 अगस्त के बीच कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने और पहाड़ी व भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में यात्रा से पहले योजना बनाने की सलाह दी है।

ऋषिकेश में भूस्खलन, दो लापता

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर घट्टू घाट के पास बुधवार को हुए भारी भूस्खलन में दो लोग लापता हो गए और दो घायल हो गए। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैठवाल के अनुसार, घटनास्थल से मात्र 15 मीटर दूर गंगा नदी बह रही है और आशंका है कि लापता लोग नदी में गिर गए हों। लापता व्यक्तियों की पहचान मुशीर (मंगलौर, उत्तराखंड) और अजीत पाल (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। घायल दोनों व्यक्ति ट्रक चालक और परिचालक हैं, जो टायर बदलते समय मलबे की चपेट में आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हिमाचल में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक बाढ़ की ताजा घटनाओं के बाद शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में तबाही मच गई है। दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। शिमला जिले में गानवी घाटी में आई बाढ़ से एक पुलिस चौकी बह गई, जबकि एक बस स्टैंड और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। दो पुल टूटने से कूट और क्याव पंचायतों का संपर्क कट गया है। कुल्लू के कुर्पन खड्ड में भी बाढ़ आने की खबर है, और प्रशासन ने आसपास के इलाकों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close