Main Slideराष्ट्रीय

DRDO का गेस्ट हाउस मैनेजर ISI के करता था जासूसी, गिरफ्तार

जैसलमेर। देश के अहम डिफेंस संस्थानों में से एक डीआरडीओ के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महेंद्र प्रसाद संविदा पर चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास डीआरडीओ में गेस्ट हाउस मैनेजर के तौर पर तैनात था। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने की है। महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने देश की गोपनीय और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान को भेजी है।

15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने कहा कि आगामी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस राज्य में विदेशी एजेंटों द्वारा की जाने वाली संभावित राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों पर लगातार नज़र रख रही है।

किसे खुफिया जानकारी दे रहा था आरोपी?

इस निगरानी के दौरान पता चला कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस चंदन फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में संविदा प्रबंधक के पद पर कार्यरत उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पल्युन निवासी महेंद्र प्रसाद सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में है और मिसाइल व अन्य हथियारों के परीक्षण के लिए फायरिंग रेंज में आने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिकों व भारतीय सेना के अधिकारियों की आवाजाही से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को मुहैया करा रहा है।

सीआईडी इंटेलिजेंस, राजस्थान ने किया गिरफ्तार

इसके बाद महेंद्र प्रसाद से जयपुर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की गई। उसके मोबाइल फोन की तकनीकी जांच की गई। पाया गया कि वह डीआरडीओ और भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को मुहैया करा रहा था। इस पर, महेंद्र प्रसाद, पुत्र चनीराम, उम्र 32 वर्ष, के खिलाफ 12 अगस्त को शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे सीआईडी इंटेलिजेंस, राजस्थान द्वारा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close