डेवल्ड ब्रेविस का तूफ़ानी शतक, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में अब बल्लेबाजों को जल्दी होती जा रही है। पहले के बल्लेबाजों को शतक लगाने के लिए 90 से 100 गेंदे लगती थी, मगर जैसे-जैसे क्रिकेट के फॉर्मेट में बदलाव हुआ, वैसे ही बल्लेबाजों के खेलने का स्टाइल बदला। क्रिकेट के खेल में सबसे छोटा फॉर्मेट 20 ओवरों का है, जिसमें बल्लेबाज हर गेंद पर हिट करता हुआ नज़र आता है। हम ऐसी बात आज क्यों कर रहे हैं, आइए जानते हैं।
दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच कल डार्विन में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 20 ओवरों में 216 का विशाल स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से हीरो रहे डेवल्ड ब्रेविस, जिन्होंने अपनी पारी में 56 गेंदें खेलकर 125 रन ठोक दिए।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 165 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन टिम डेविड ने बनाए, जिन्होंने 24 गेंदों में 50 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में 53 रनों से चूक गई।
ब्रेविस ने कल जो पारी खेली, उसे जिसने भी देखा, उसने कहा कि क्रिकेट के फॉर्मेट के साथ-साथ खिलाड़ियों का खेलने का अंदाज़ बदल गया है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम खेल रही हो और बल्लेबाज बेखौफ होकर बल्लेबाजी करें, जिस दिशा में चाहे उस दिशा में शॉट मार दें, तो कहीं न कहीं खिलाड़ी में पोटेंशियल होता है। कल देश भर में अपना लोहा मनवा चुका यह खिलाड़ी आगे भी ऐसा खेल लंबे समय तक खेल सकता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।